अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। शिक्षिका रश्मि उनियाल को राष्ट्र विभूति सम्मान 2025 से नवाज़ा गया ।
फ़ॉनिक्स यूनिवर्सिटी में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के भतीजे किरण सिंह संधू के करकमलों से मिला सम्मान
फ़ॉनिक्स यूनिवर्सिटी में आज उस समय एक प्रेरणादायी क्षण देखने को मिला जब शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी के भतीजे श्री किरण सिंह संधु जी ने रश्मि उनियाल स अ विज्ञान रा उ मा वि ग्रास्टनगंज कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल को “राष्ट्र विभूति सम्मान 2025” से सम्मानित किया।

यह सम्मान योगेश शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट तथा फ़ॉनिक्स यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आई अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

