राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्रास्टनगंज,कोटद्वार में हैं कार्यरत
उत्तराखंड की शिक्षिका बनीं महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। उत्तराखंड की शिक्षिका श्रीमती रश्मि उनियाल को “नेशनल वुमन इंस्पिरेशन अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।
श्रीमती रश्मि उनियाल को यह सम्मान समाज में जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया।
उन्होंने न केवल विज्ञान शिक्षा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा और जीवन सुधार में भी सराहनीय कार्य किया है। उनके प्रयासों से कई छात्र राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कार जीत चुके हैं।

यह सम्मान लाइफलाइन फाउंडेशन, सम्राट नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट और अन्य संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इस गरिमामयी समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें पूर्व राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) श्रीमती मंजू दिलेर, राष्ट्रपति सम्मानित डॉ. प्रिया दत्त आनंद, सम्राट नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की संस्थापक डॉ. रेणुका वाधवा, पूर्व सहायक निदेशक (मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन एंड हाउसिंग बोर्ड, दिल्ली) सुरेश कुमार शर्मा, तथा अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ. कंचन शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

सम्मान प्राप्त करने के बाद श्रीमती रश्मि उनियाल ने कहा, “यह पुरस्कार न केवल मेरा, बल्कि हर उस महिला का सम्मान है जो समाज में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने कार्यों से और अधिक महिलाओं और विद्यार्थियों को प्रेरित कर सकूं।”
उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत और समाज के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245