पर्वतीय इलाकों में शिक्षक-कर्मचारियों ने जताया विरोध

एकीकृत पेंशन योजना का विरोध जारी

अविकल उत्तराखंड 

जयहरीखाल। पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर एकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, रिखणीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर विकासखंड के विभिन्न प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, वन विभाग, लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने सरकार द्वारा लागू की जाने वाली एकीकृत पेंशन योजना (यू पी एस )के विरोध में काला दिवस मनाया।
शिक्षकों ने अपने विद्यालय में आज शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन यू पी एस व एन पी एस के विरोध में बाँह पर पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य किया।

पुरानी पेंशन योजना बहाली आंदोलन के जिला अध्यक्ष अनूप जदली ने बताया कि सरकार कर्मचारियों को एन पी एस (नई पेंशन योजना )को परिवर्तित कर उसके दूसरे रूप का लॉलीपॉप यू पी एस कर्मचारियों को थमा रही है जो कि कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है ।


जब तक सरकार पूर्ण रूप से पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

आंदोलन के संयोजक डॉ महावीर बिष्ट ने कहा कि जहाँ एक ओर जनप्रतिनिधि एक दिन के लिए भी सांसद -विधायक बनकर भी पुरानी पेंशन लेते है वहीं दूसरी ओर कर्मचारी 30 से 35 वर्षो तक नौकरी करने के बाद भी पेंशन बिना सेवानिवृति को मजबूर है मात्र 1000व 1200 रूपये पेंशन में कर्मचारी अपना जीवन यापन कैसे करेंगे आंदोलन के संरक्षक मनमोहन चौहान ने बताया कि कर्मचारियों को पेंशन मिलना ही उनके बुढ़ापे का सहारा है। मँहगाई के दौर में बिना पेंशन के गुजारा करना असंभव है इसलिए सरकार को उनके सामाजिक अधिकार के तहत पुरानी पेंशन योजना शीघ्र ही लागू करनी चाहिए।

सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन लागू करने हेतु अपने कार्यस्थल पर नारेबाजी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *