अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड की दो विज्ञान शिक्षिकाओं को Innovative Science Teacher के रूप में देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार – 2025 से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि ने प्रदेश के शिक्षा जगत को गौरवान्वित किया है।
सम्मानित शिक्षिकाएं हैं — श्रीमती रश्मि उनियाल, सहायक अध्यापक (विज्ञान), राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्रास्टनगंज, दुगड्डा (पौड़ी) और श्रीमती कविता बिष्ट रावत, प्रवक्ता (विज्ञान), राजकीय इंटर कॉलेज, कन्वाघाटी।

देहरादून स्थित The Institute of Engineers (India), उत्तराखंड स्टेट सेंटर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने दोनों को सम्मानित किया और विज्ञान शिक्षा में उनके नवाचारों की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन ISRHE Foundation और The Institute of Engineers (India) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

