वैज्ञानिकों की टीम उत्तराखण्ड के 19 गांवों में पहुंची

विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 के तहत किसानों को दी तकनीकी जानकारी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। विकसित कृषि संकल्प अभियान–2025 के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) से संबद्ध भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून की वैज्ञानिक टीमों ने बारहवें दिन विकासनगर, कालसी, सहसपुर (देहरादून) और बहादराबाद (हरिद्वार) ब्लॉकों के 19 गांवों का दौरा किया। इस दौरान किसानों और अन्य हितधारकों को खरीफ फसलों के वैज्ञानिक प्रबंधन, जल व नमी संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य सुधार तथा भूमि क्षरण रोकथाम संबंधी तकनीकी जानकारी व प्रत्यक्ष सहायता प्रदान की गई।

अभियान का फोकस क्षेत्रीय आवश्यकताओं और स्थानीय कृषि परिस्थितियों के अनुसार वैज्ञानिक सलाहों के प्रसार पर रहा। टीमों ने खेतों का निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया और प्रमुख समस्याएं जैसे—वन्यजीवों से फसल क्षति, सिंचाई संरचनाओं की कमी, गुणवत्तायुक्त बीज व उर्वरकों की अनुपलब्धता, खरपतवार की अधिकता, कीट-रोग प्रकोप और विपणन समस्याएं चिन्हित कीं।

इन चुनौतियों के समाधान हेतु वैज्ञानिकों ने जल संचयन, जीवनरक्षक सिंचाई, नमी संरक्षण तकनीकों, मृदा परीक्षण व सुधार उपायों की जानकारी साझा की। साथ ही स्थानीय जलवायु, मिट्टी की वहन क्षमता और संसाधनों के अनुसार उपयुक्त फसल चयन पर विशेष बल दिया। यह पहल टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *