लखनऊ में दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

डांस उत्तराखण्ड डांस रंगमण्डल रही विजेता

“हमर संस्कृति, हमर पछाण, रंगीलो कुमाऊँ म्यर, छबिलो गढ़वाल “

अविकल उत्तराखंड

लखनऊ। दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। डांस उत्तराखण्ड डांस के ग्राण्ड फिनाले में उत्तराखण्ड महापरिषद रंगमण्डल की टीम प्रथम स्थान पर रही । विजेता टीम को 5, 000 का प्रथम पुरस्कार दिया गया । रंगमण्डल दल में महेन्द्र गैलाकोटी, आशु रतूड़ी, धर्मेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, सचिन, कु० आरती बिष्ट, कु० सोनम रावत, कुo मेघा पन्त, कु० आयुशी गोस्वामी, कुo रूचि गोस्वामी एवं श्रीमती पुष्पा गैलाकोटी ने भाग लिया। दूसरे स्थान पर आर्टस एवं कल्चरल ग्रुप ने 41 हजार की पुरस्कार राशि जीती। तृतीय स्थान पर कुटुम्ब ग्रुप ने 31 हजार कीराशि जीती।

चौथे स्थान पर संकल्प ग्रुप ने 21 हजार की राशि तथा सांत्वना पुरस्कार गोमती नगर के सांस्कृतिक दल ने 11 हजार प्राप्त किया। वॉयस ऑफ उत्तराखण्ड के कड़े मुकाबले में श्रीमती बबली भण्डारी ने प्रथम स्थान, दीपक परवाल ने द्वितीय, पंकज वाणगी तृतीय तथा लक्ष्मण सिंह रौतेला ने प्राप्त किया। देर रात तक डांस उत्तराखण्ड डांस का ग्राण्ड फिनाले देखने दर्शकों की जबरदस्त भीड़ रही। इस दौरान उत्तराखण्ड महापरिषद के मुख्य संयोजक बीएस गर्बियाल, संयोजक हेम सिंह, वरि० उपाध्यक्ष मंगल सिंह रौतेला, उपाध्यक्ष गोविन्द बल्लभ फुलारा, महेश चन्द्र सिंह रौतेला, अध्यक्ष हरीश चन्द्र पन्त, महासचिव भरत सिंह बिष्ट, सचिव राजेश बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव महेन्द्र गैलाकोटी, डांस उत्तराखण्ड डांस के प्रभारी पूरन सिंह जीना, मधन सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र राजेश्वरी, जगत सिंह राणा, दर्शन सिंह परिहार, जगत सिंह धपोला आदि लोग मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *