पॉश उषा कालोनी में किंग कोबरा की दहशत

देखें वीडियो, पेड़ पर चढ़े किंग कोबरा को पकड़ने में लग गए कई घण्टे

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थित उषा कालोनी में 12 फीट लंबा किंग कोबरा पकड़ा गया। रात तक चले ऑपरेशन में किंग कोबरा को पकड़ने में काफी मशक्कत उठानी पड़ी।

पूर्व डीजीपी पीडी रतूड़ी व आईएफएस समीर सिन्हा के घर के निकट किंग कोबरा देखे जाने के बाद कालोनी में हलचल मच गई। बाद में किंग कोबरा पेड़ पर चढ़ गया। वन विभाग की टीम के साथ डॉ पीयूष रतूड़ी ने रात में पेड़ पर चढ़े किंग कोबरा को पकड़ने में काफी मेहनत की।

लगभग तीन-चार घण्टे की मेहनत के बाद किंग कोबरा को टार्च की रोशनी व साधारण छड़ी के माध्यम से पेड़ से गिराया गया।

पेड़ से गिरने के वन विभाग की टीम जितेंद्र बिष्ट व अरशद ने किंग कोबरा को पकड़ा।
किंग कोबरा के पकड़े जाने के बाद बड़े बड़े अधिकारियों की उषा कालोनी के निवासियों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *