शिखर फॉल के निकट थार गाड़ी खाई में गिरी ,दो की मौत

मृत युवक-युवती दून निवासी, तीन घायलों में एक युवती भी

देखें मृतकों व घायलों के नाम

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। शिखर फॉल पर एक वाहन के खाई में गिरने से एक युवक व युवती की मौत हो गई। और तीन घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ व राजपुर थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक युवक व युवती मौसेरे भाई बहन है। परिजनों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

दोनों मृतक दून निवासी हैं। घायलों में युवती समेत तीन लोग दून के व एक दिल्ली निवासी है।

एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे हुए व्यक्तियों को काफी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया। घटना में युवक व युवती की मौके पर मृत्यु हो गयी थी । बाकी तीन को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल युवकों ने बताया कि वे थार गाड़ी में 5 लोग घूमने के लिए शिखर फाल आये थे। शिखर फॉल से वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक गाड़ी में ब्रेक फेल हो गए और गाड़ी नीचे खाई में गिर गई।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्वमसूरी के निकट वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पांच छात्र-छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन –
थार गाड़ी वाहन संख्या- UK01D 3333

नाम मृतक
1- आयुष शर्मा पुत्र दिनेश दत्त शर्मा निवासी 34/3 तेग बहादुर रोड , डालनवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष।
(व्यवसाय- मर्चेंट नेवी में कार्यरत)

2- अवनी कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती निवासी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 29 वर्ष
(व्यवसाय- मसूरी रोड में कैफे का संचालन)

नाम घायल
1- सागर नरूला पुत्र गुलशन कुमार निवासी 82 फतेह नगर दिल्ली उम्र 29 वर्ष
(व्यवसाय- अपना बिजनेस ( मैक्स अस्पताल में भर्ती))

2- युवराज बिष्ट पुत्र के.ओ.बिष्ट निवासी कालिदास रोड देहरादून उम्र 33 वर्ष
(व्यवसाय- मसूरी रोड स्थित कैफे का संचालन( मैक्स अस्पताल में भर्ती)

3- ईशा पुत्री राकेश चंद्र निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धरमपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष।
(व्यवसाय-आर्किटेक्ट का काम( कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *