प्रशासन ने ली की निराश्रित बुजुर्ग महिला की सुध

निराश्रित कुमाली देवी की झोपडी में कंबल और खाद्यान्न लेकर पहुंचे खंड विकास अधिकारी

जगमोहन डांगी/अविकल उत्तराखण्ड

पौड़ी। विकास खंड कल्जीखाल के ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक ग्राम गुड़ की 80 साल की निराश्रित वृद्धा कुमाली देवी की मदद के लिए गुरुवार को खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा स्वयं जाकर सर्दी से बचने के लिए कंबल और खाद्यान्न लेकर वृद्धा के झोपडी में पहुंचे और उसकी सुध ली । निराश्रित कुमाली देवी की स्थिति को लेकर”अविकल उत्तराखण्ड” न्यूज पोर्टल ने विस्तृत खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद पौड़ी जिला प्रशासन हरकत में आया था।

दो माह पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीना राणा की सहायता से खंड विकास अधिकारी और उनके ब्लॉक कर्मी को लेकर बुजुर्ग महिला के जर्जर मकान की छत पर तिरपाल डाली थी साथ में खाद्यान्न सामग्री भी प्रदान की थी । मंगलवार को आयोजित पौड़ी तहसील दिवस पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के सामने कल्जीखाल सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने वृद्धा कुमाली देवी की भरण पोषण का मामला रखा था।

उन्होंने कहा कि वृद्धा का कोई सगा संबंधी नहीं है। और तो और उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड तक नहीं बना हुआ है जिस कारण वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही है। वह वर्तमान में टूटी फूटी झोपडी में रहने पर मजबूर है। यह तक की उसके एकल आवास पर लगी पंचायत की सोलर लाइट का रोशनी भी गांव की तरफ कर रखी है। जबकि सोलर लाइट का खंबा वृद्धा के आंगन में घाट रखा है।

खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा ने बताया जब तक वह कल्जीखाल विकास खंड में कार्यरत रहेंगे । वृद्धा के लिए अपने तरफ से हर माह खाद्यान्न आदि भिजवाते रहेंगे। पूर्व में ‘अविकल उत्तराखण्ड’ में खबर छपने के बाद प्रशासन की टीम ने कुमाली देवी की टूटी छत पर तिरपाल डाल कर बरसात से बचाव किया था।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *