दल-बदल मामले में खामोशी पर उठाए सवाल
विधानसभाध्यक्ष से इस्तीफे की मांग
अविकल उत्तराखंड
विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक जिम्मेदारियों से बंधा है, न कि व्यक्तिगत मनमर्जी से। उन्होंने कहा कि खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के खिलाफ दल-बदल मामले में कार्रवाई न करना और उन्हें संरक्षण देना किसी आपराधिक षड्यंत्र से कम नहीं है।

नेगी ने आरोप लगाया कि उमेश कुमार पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग, षड्यंत्र, भूमि हड़पने और जालसाजी जैसे करीब 30 गंभीर मुकदमे समय समय पर दर्ज होते रहे हैं
उन्होंने कहा कि 26 मई 2022 को रुड़की निवासी पनियाला और मोर्चा द्वारा इस मामले में विधानसभाध्यक्ष को याचिका दी गई थी, लेकिन तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई निर्णय नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट भी हाल ही में ऐसे मामलों में देरी और संरक्षण देने पर आपत्ति जता चुके हैं।
नेगी ने मांग की कि विधानसभाध्यक्ष या तो इस मामले में तत्काल निर्णय लें—चाहे वह जो भी हो—या फिर इस्तीफा दे दें।

