देखें, पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि पर क्या बोले भाजपा विधायक
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। भाजपा विधायक विशन सिंह चुफाल ने विधायकों की पेंशन वृद्धि पर कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई बार तो पूर्व विधायक को बीड़ी भी मांग कर पीनी पड़ जाती है।
बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि जब विधायक नहीं रहते तब उनको और कोई काम तो रहता नहीं है वे केवल पेंशन पर ही निर्भर रहते है।इसलिए पेंशन जरूर बढ़ना चाहिए।
पूर्व विधायकों के कई खर्चे होते हैं जबकि वे सिर्फ पेंशन पर निर्भर रहते हैं।

