प्रभावितों से संवाद कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट
अविकल उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग। केंद्र सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीम (IMCT) ने मंगलवार को जनपद के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण और हवाई सर्वेक्षण किया।
टीम का उद्देश्य आपदा से हुई क्षति का आकलन करना और राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करना रहा।

सोमवार देर शाम जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने टीम को आपदा से हुई क्षति का ब्यौरा दिया। मंगलवार को टीम बड़ेथ पहुंची और स्थानीय लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद किया। ग्रामीणों ने मकानों, फसलों और व्यवसायों को हुए नुकसान की जानकारी दी । और हेलीपैड निर्माण, पुनर्वास, भूगर्भीय सर्वेक्षण, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं और मुआवजे की मांग रखी।
टीम ने छैनागाड़, तालजामण, बगड़तोक, जौला, डुंगर भटवाड़ी, स्यूर सहित कई क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान सड़कों, पुलों, सार्वजनिक भवनों, बिजली-जल आपूर्ति, कृषि, पशुधन और आजीविका को हुए नुकसान का आकलन किया गया। साथ ही भोजन, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और अस्थायी आश्रयों जैसी राहत व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई।

संयुक्त सचिव डॉ. आर. प्रसन्ना ने कहा कि सर्वेक्षण और निरीक्षण से जुटाए गए तथ्यों के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों की योजना बनाई जाएगी।

