परिवहन आयुक्त की नयी संशोधित तबादला सूची से विभाग में हलचल
देखें, संशोधित व मूल ट्रांसफर सूची
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। अगस्त की 24 तारीख को परिवहन विभाग में हुए तबादले चार दिन बाद संशोधित कर दिए गए।
परिवहन विभाग आयुक्त बृजेश कुमार संत की ओर से जारी आदेश में कुछ संभागीय परिवहन अधिकारी, मिनिस्टीरियल संवर्ग के कर्मियों के ट्रांसफर आदेश संशोधित किये गए हैं।
विभागीय कर्मियों के संशोधित आदेश में स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों को आधार बनाया गया है। एक कर्मी ने मानसिक रोग से ग्रस्त होने व कुछ में परिजनों की बीमारी का हवाला देते हुए ट्रांसफर आदेश में संशोधन करा कर मनमाफिक जगह पा ली।
विभागीय चर्चाओं के मुताबिक बरसों से पर्वतीय इलाके में जमे कर्मी बिना सिफारिश के पुरानी तैनाती स्थल पर बने हुए हैं।
मूल तबादला आदेश
transfer-order-29-Aug-2024-11-44-14 JA SA saoदेखें संशोधित तबादला आदेश
ca
