अपने रहने के स्थान और मोबाइल फोन नम्बर बदल पुलिस को कर रहा था गुमराह
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। कोर्ट के आदेश पर जनपद में पुलिस ने फरार चल रहे चोरों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है। शनिवार को दून पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे शातिर इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम विनेश सिंह ठाकुर है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अब तक हर तरह के हथकंडे अपना रही थी। लेकिन अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिये बार-बार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदल रहा था। इतना ही नही अपराधी विनेश अपना घर छोड़कर किराए के मकान पर रह रहा था।
काफी प्रयास के बाद पुलिस टीम ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए इलेक्ट्रानिक्स सर्विलांस का भी उपयोग किया।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिछले 5वर्षों से फरार चल रहा अपराधी विनेश ठाकुर को जोहडी गांव में छिपा हुआ है और वहां किराये के मकान में रह रहा है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया।

