प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद को लगा बेहड़ करंट

स्मार्ट मीटर में दौड़ा बेहड़ करंट, झुलसा विभाग

देखें वीडियो, कांग्रेस विधायक बेहड़ ने पटके स्मार्ट मीटर, टीम को भगाया

अविकल उत्तराखंड

किच्छा। प्रदेश में लग रहे स्मार्ट मीटर प्रक्रिया का विरोध शुरू हो गया है। स्मार्ट मीटर लगाने आयी कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ व ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम की अधिकृत टीम का जमकर विरोध किया। और कई स्मार्ट मीटर को सड़क पर पटक कर तोड़ दिया।

मामला शंकर फार्म का है। यहां ऊर्जा निगम की अधिकृत टीम ने ग्रामीणों पर मुकदमा कायम करने की धमकी दी। और मीटर लगाने शुरू कर दिए। यह बात विधायक तिलकराज बेहड़ को मिली और वे तुरंत मौके पर पहुंच गए।

कांग्रेस विधायक बेहड़ के तेवर देखते हुए ऊर्जा निगम की टीम उल्टे पांव वापस लौट गई। विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि वे जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करेंगे।
कहा कि वह क्षेत्र की जनता के हक में मुकदमे भी झेल लेंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी उपभोक्ता के घर पर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश का सड़क पर उतर कर विरोध किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को कांग्रेस विधायक बेहड़ ने शंकर फार्म में स्मार्ट मीटर लगाने गई ऊर्जा निगम से अधिकृत कंपनी की टीम को जमकर लताड़ा। और कई स्मार्ट मीटर छीनकर सड़क पर पटककर तोड़ दिए। बेहड़ के तेवर देख टीम मौके से लौट गई।

टीम शंकर फार्म में उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने गई थी। इसका ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया था।

सूचना मिलते ही विधायक बेहड़ अपने समर्थकों के साथ शंकर फार्म पहुंच गए । बेहड़ ने पेटियों में रखे आधा दर्जन स्मार्ट मीटर निकालकर सड़क पर पटक कर तोड़ने शुरू कर दिए।

बेहड़ समर्थकों ने टीम के कर्मियों को पकड़ लिया और खूब फटकार लगाई। बेहड़ ने चेतावनी देते हुए कर्मियों को छोड़ा।

इस घटना के बाद किच्छा से लेकर दून तक हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि आजकल ऊर्जा निगम स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद में जुटा है। कांग्रेस समेत अन्य संगठन शुरू से ही स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं।

बेहड़ के करंट के बाद अब अन्य इलाकों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बाधित होने की आशंका है। ऊर्जा निगम स्मार्ट मीटर लगाने के लाभ गिनाते हुए इसे अमलीजामा पहना रहा है।

इधर, अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी ने कहा कि अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *