चोरी के आभूषणों के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। बीते 8 सितम्बर को श्रीमती कांति चौधरी निवासी शांति विहार निकट शनि मंदिर रायपुर देहरादून ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। तहरीर में लिखा कि वो किसी काम से बाहर गई हुई थी। इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने उसके घर के अलमारी से जेवरात को चोरी कर लिये गये है। तहरीर पर थाना रायपुर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के हल के लिए थाना रायपुर पर 2 अलग अलग पुलिस टीमें गठित की गई। घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण पुलिस ने मैन्युअली जांच की। और पूर्व में चोरी के अपराध में जेल गए बदमाश व नशेड़ियों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए 2 अक्टूबर को रायपुर रोड गुरुद्वारे के सामने से 2 अभियुक्तों 1- अमन पुत्र बिरजू निवासी बाल्मीकि मोहल्ला करणपुर उम्र 26 वर्ष 2- गोलू पुत्र भूरा निवासी बाल्मीकि मोहल्ला करणपुर उम्र 24 वर्ष को घटना में प्रयुक्त वाहन डियो के साथ गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद हुए
पूछताछ में अभियुक्त गोलू द्वारा बताया कि वह कबाड़ बीनने का काम करता है तथा अमन नशे का आदि है। दोनो आपस मे दोस्त है। गोलू कबाड़ बीनने के दौरान बंद घरों की रैकी कर लेता है जिसके बाद दोनो अभियुक्त रात में मौका देखकर बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते है। आज भी दोनों अभियुक्त बंद घरों की रैकी करते हुए घूम रहे थे।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- अमन पुत्र बिरजू निवासी बाल्मीकि मोहल्ला करनपुर थाना डालनवाला, उम्र 26 वर्ष।
2- गोलू पुत्र भूरा निवासी बाल्मीकि मोहल्ला करनपुर, थाना डालनवाला, उम्र 24 वर्ष।
बरामदगी विवरण
1- एक मंगलसूत्र
2- एक अंगूठी ( पुरुष)
3- एक जोड़ी कान के टॉप्स
4- एक जोड़ी कान की बाली
5- घटना में प्रयुक्त वाहन डियो UK07DD6865
पुलिस टीम
1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
2- उ0नि0 नवीन जोशी, वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर
3- उ0नि0 राजीव धारीवाल
4- उ0नि0 रमन बिष्ट
5- उ0नि0 बुद्धि सिंह पवार (विवेचक)
6- हे0कां0 दीपप्रकाश
7- कां0 प्रमोद
8- कां0 मनोज
9- कां0 सौरव वालिया
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245