मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कार्मिकों की पदोन्नति व समायोजन का मसला गरमाया

बीस फरवरी तक मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे

उत्तराँचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल, एसोसिएशन ने कमर कसी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराँचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल, एसोसिएशन की अध्यक्ष रजनी रावत ने मिनीस्ट्रीयल संवर्ग के पदों पर पदोन्नति एवं समायोजन के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान प्रान्तीय अध्यक्ष ने बताया कि तीन फरवरी 2025 को प्रान्तीय कार्यकारिणी एवं महानिदेशक के मध्य हुई वार्तानुसार यह निर्णय लिया गया था कि अनुभाग स्तर से पदोन्नति हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने एवं सयुक्त निदेशक, द्वारा जाचोपरान्त पदोन्नति हेतु तिथि प्रदान की जायेगी।

अनुभाग द्वारा पूर्व में प्रेषित की गयी पत्रावली में पुनः विभागीय पदोन्नति समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने सम्बन्धी प्रस्तावों सहित जांच हेतु संयुक्त निदेशक के समक्ष प्रस्तुत किया गया जबकि पदोन्नति समिति की बैठक आहूत किये जाने हेतु तिथि अवन्टित किये जाने के सम्बन्ध में पत्रावली पूर्व से ही अनुभाग स्तर से गतिमान है।

बैठक के दौरान वर्चुअल माध्यम से उपस्थित जनपद पदाधिकारियों द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुये अपने विचार रखे गये।
रोष प्रकट करते हुये स्पष्ट किया कि निरन्तर विभागान्तर्गत कार्यरत मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कार्मिकों को संवर्ग की पदोन्नति हेतु संगठन को संघर्ष करने के साथ-साथ आन्दोलनात्मक कार्यवाही इत्यादि की आवश्यकता हुई है, जबकि विभाग के अन्य संवर्गों की पदोन्नति में मिनिस्ट्रीयल संवर्गीय कार्मिकों की पूर्ण सहभागिता रहती है।

मिनिस्ट्रीयल संवर्ग को निरन्तर पदोन्नति हेतु उपेक्षा एवं आन्दोलनात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अन्य संवर्ग यथा- पी०एम०एच०एस० / फार्मासिस्ट / नर्सिंग संवर्ग एवं आशुलिपिक संवर्ग में निरन्तर पदोन्नति प्रदान की जा रही है।
यदि महानिदेशालय प्रशासन के स्तर से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से लेकर वरिष्ठ सहायक के पदों पर पदोन्नति प्रकिया 20 फरवरी 2025 तक पूर्ण नही की जाती है तो प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा घोषित आन्दोलनात्मक कार्यवाही के अनुसार प्रा०स्वा०केन्द्र / सामु०स्वा०केन्द्र स्तर से महानिदेशालय स्तर तक प्रदेश व्यापी हड़ताल में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें। कार्य बहिष्कार एवं महानिदेशालय घेराव तथा अन्य आन्दोलनात्मक कार्यवाही में पूर्ण सहभागिता प्रदान करेगें।

प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा रजनी रावत, प्रान्तीय अध्यक्ष, की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में सन्दीप भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गिरधर सिंह बिष्ट, राकेश भट्ट, मंडलीय अध्यक्ष (गढ़वाल) मास्कर जोशी, मंडलीय सचिव, (कुमाँऊ) गजेन्द्र सिंह बिष्ट, सदस्य एवं शंकर प्रसाद गुप्ता, सदस्य, प्रान्तीय कार्यकारिणी, उत्तरेंचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिऐशन, उत्तराखण्ड, महेन्द्र सिंह गुसांई, जिलाध्यक्ष एवं हरीश जोशी, जिला सचिव, अल्मोड़ा। कंचन भगत, जिलाध्यक्ष एवं प्रशान्त कुमार, जिला सचिव, नैनीताल, हेमचन्द्र उपाध्याय, सदस्य बागेश्वर, विक्रम सिंह रौतेला, जिलाध्यक्ष, एवं

कमलेश जोशी, जिला सचिव, पिथौरागढ़, पी०एस० मेहता, सदस्य, रमेश चन्द्र जोशी, जिला सच्ि ऊधमसिंह नगर। मनोज नवानी, जिलाध्यक्ष, एवं अनीता रानी, जिला सचिव, हरिद्वार, रविन्द्र सिंह डोग जिलाध्यक्ष, पौड़ी एवं सूर्यमणि नौटियाल, जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी, राजेश कपरूवाण जिलाध्यक्ष चमोली, सतपाल सि रावत, तथा दिनेश चन्द्र सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक प्रतिभाग किया गया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare