राजपुर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से हुई लूट का दून पुलिस ने किया खुलासा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। एसएसपी देहरादून के सशक्त नेतृत्व में दून पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजपुर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। इस घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को पुलिस ने शत-प्रतिशत लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया है।
जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि वादी का पूर्व ड्राइवर ही इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड निकला, जिसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 08 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी, 01 लाख 54 हजार रुपये नगद, पीड़िता का आईफोन तथा घटना में प्रयुक्त वैगन-आर कार बरामद की गई है।
पूर्व ड्राइवर ने रिश्तेदारों संग रची साजिश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 18 जनवरी 2026 की तड़के प्रातः कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि राजपुर रोड स्थित सांकिया हॉस्पिटल के समीप श्री भुवन गांधी के आवास पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी बुजुर्ग माता को डराकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजपुर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पीड़िता ने बताया कि उनका पुत्र दिनांक 16-01-2026 को परिवार को दिल्ली छोड़ने गया था। इसी दौरान 17 जनवरी की रात दो अज्ञात व्यक्ति कमरे में घुसे और डराकर अलमारी में रखी ज्वैलरी व नगदी लूटकर मोबाइल फोन सहित फरार हो गए।
पीड़िता के पुत्र श्री भुवन गांधी की तहरीर पर थाना राजपुर में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र व सुरागरसी के आधार पर दिनांक 21-01-2026 को किरसाली चौक से मालदेवता रोड के बीच योगराज फार्म बैंड के पास चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों —
शफात अली
नदीम उर्फ गुड्डू
इश्तियाक उर्फ कुले
को लूटी गई ज्वैलरी, नगदी तथा वैगन-आर कार सहित गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में खुलासा:
मुख्य अभियुक्त शफात अली ने बताया कि वह पूर्व में वादी के घर ड्राइवर था, जिसे कोरोना काल में नौकरी से हटा दिया गया था। वादी की बुजुर्ग माता कभी-कभार गुरुद्वारे जाने के लिए उसे बुलाती थीं।
दिनांक 16-01-2026 को अभियुक्त ने वादी के नौकर से फोन पर जानकारी ली, जिससे उसे पता चला कि घर में केवल बुजुर्ग महिला अकेली हैं। इसी जानकारी के आधार पर उसने लूट की योजना बनाई और अपने साले नदीम तथा रिश्तेदार इश्तियाक के साथ घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
शफात अली पुत्र लाल मोहम्मद, निवासी ग्राम चौकी, थाना सुबह, जिला बाराबंकी (उ.प्र.), उम्र 48 वर्ष, हाल निवासी काठ बंगला, थाना राजपुर, देहरादून
नदीम उर्फ गुड्डू पुत्र आशिक अली, निवासी मझगांव बाजार शुकुल, जिला अमेठी (उ.प्र.), उम्र 38 वर्ष
इश्तियाक उर्फ कुल्ले पुत्र मुनीर, निवासी ग्राम खलीज बाहरपुर, थाना बाजार शुकुल, जिला अमेठी (उ.प्र.), उम्र 30 वर्ष, हाल निवासी कैनाल रोड, थाना राजपुर, देहरादून
बरामदगी:
लूटी गई ज्वैलरी (अनुमानित मूल्य ₹08 लाख)
नगदी ₹1,54,000
पीड़िता का आईफोन
घटना में प्रयुक्त वैगन-आर कार
पुलिस टीम:
निरीक्षक प्रदीप सिंह रावत, प्रभारी निरीक्ष

