अविकल उत्तराखंड
देहरादून। वर्ष 2016 से पहले बसे हुए बस्तीवासियों को दिये गये नोटिसों को निरस्त किये जाने को लेकर कांग्रेसियों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर वर्ष 2016 की नीति के अनुसार मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने की कार्यवाही करने की मांग की गई। यहां पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजन एवं बस्तीवासी नगर निगम पहंुचे और वहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान को कार्यवाही करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि बॉडीगार्ड, काठबंगला बस्ती, चन्दर रोड, नेमी रोड, बलबीर रोड़, राजेश रावत कालोनी सहित अन्य कई बस्तियां वर्ष 2016 से पहले बसे हुए है और फिर भी इन्हें नोटिस दिये गये है जबकि इन सभी बस्तीवासियों पर पानी, बिजली के बिल भी है और इन सभी बस्तीवासियोें को हटाया जा रहा है जो चिंताजनक है।
इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि इन सभी बस्तीवासियों को भेजे गये नोटिसों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये वरना यह सभी लोग गरीब, निर्धन बेघर हो जायेंगें और सभी बस्तियों को 2016 की नीति के अनुसार मालिकाना हक दिया जाये और जल्द ही कार्यवाही न की गई तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस शासन काल के समय में मलिन बस्तियों के लिए नीति तैयार की गई थी जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है और उसी नीति के अनुसार मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिया जाये। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, निवर्तमान पार्षद निखिल कुमार, सोमप्रकाश वाल्मीकि सहित अनेक बस्तीवासी शामिल रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245