नैनीताल की पंचायत के दुखड़े ने गोल्ज्यू के दरबार में दी दस्तक
18 अगस्त की हाईकोर्ट की सुनवाई पर टिकी नजरें
अविकल थपलियाल
नैनीताल। पंचायत चुनाव में अपहरण और गोलीकांड से आहत नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने गोल्ज्यू देवता से न्याय की पुकार लगाई। और एक अपील जारी करते हुए कहा कि गोल्ज्यू को न्याय करना ही होगा और वो करेंगे।
उन्होंने कहा कि
पिछले दिनों नैनीताल के ज़िला पंचायत चुनाव के दौरान जो कुछ घटा है। ऐसी अराजकता जो उत्तराखंड की राजनीति में पहले कभी किसी ने नहीं देखी।
दिनदहाड़े पुलिस की नजरों के सामने खुलेआम जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण। इससे मैं अत्यंत आहत हूं। निश्चित रूप से यह हमारी पहचान, हमारी संस्कृति और संस्कारों पर किया गया एक अभूतपूर्व आघात है।
यह न्याय के देवता गोल्ज्यू की भूमि है, जो हर आँसू, हर याचना का प्रतिकार करते हैं; सहलाते हैं, अन्याय से जन्मे हर घाव पर मरहम लगाते हैं।
नेता विपक्ष में कहा कि मुझे विश्वास है गोल्ज्यू जरूर न्याय करेंगे। उनके प्रतिनिधि के रूप में नैनीताल स्थित उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मैं विश्वास करता हूं, इस प्रकरण को अनदेखा नहीं करेंगे।
हमारे मुख्य मंत्री स्वयं चम्पावत से हैं, जो गोल्ज्यू की जन्म और कर्म भूमि रही है। यह मात्र एक संयोग नहीं वरन देवता के आशीष का प्रमाण है।
गोल्ज्यू को न्याय करना ही होगा, और वो जरूर करेंगे। अन्याय देवताओं की इस पुण्यभूमि पर कभी फलफूल नहीं सकता।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में दिनदहाड़े पांच जिपं सदस्यों को जबरन मतदान स्थल से ले जाया गया था। नेता विपक्ष आर्य व अन्य पार्टी नेताओं से धक्का मुक्की हुई थी।
उधर,ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बेतालघाट में फायरिंग की घटना से दहशत मच गई थी। हाईकोर्ट ने दोनों मामलों में डीएम व एसएसपी को खरी खोटी सुनाई थी।
बेतालघाट फायरिंग मामले में दोषी लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उधर, नैनीताल अपहरण कांड में नेता विपक्ष आर्य समेत कांग्रेस व भाजपा के नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार 18 अगस्त को हाईकोर्ट नैनीताल जिपं के स्थगित चुनाव के बारे में अपना फैसला सुनाएगी। इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग ने कोर्ट की सुनवाई से पहले फायरिंग की घटना के संदर्भ में सीओ भवाली व थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।
इधर, रविवार को नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने गोल्ज्यू से हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई है।

