दून के विभिन्न इलाकों में लगे पौधे,18001802525 पर करें काल
नागरिकों ने पौध संरक्षण की ली शपथ
देखें वीडियो
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन की ‘हरित देहरादून पहल’ के तहत विभिन्न इलाकों में पौधरोपण किया गया। हरित देहरादून पहल के तहत शनिवार को कॉल्स में से कालर द्वारा चुने गए स्थान वसंत विहार, जीएमएस रोड, इंदिरानगर पर पौधे लगाये गये हैं।
पौधे लगाने के बाद वहाँ के निवासियों द्वारा पेड़ का संरक्षण करने हेतु शपथ भी ली गई। नागरिक अपनी भागीदारी के लिए स्थान का चयन करें, उस स्थान को चुनें जहां आप पेड़ लगाना चाहते हैं। चुने हुए स्थान की जानकारी हमें 18001802525 पर संपर्क करके बताएं।पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हम सब की ज़िम्मेदारी होगी।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हरित देहरादून बनाने के लिए जिला प्रशासन की इस मुहिम से, जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा नागरिक अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245