किसी को बेघर न किया जाये
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। विजयनगर अधोईवाला क्षेत्र में आयोजित मोहल्ला सभा में स्थानीय लोगों ने सरकार की प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार जनता को घर एवं हक़ देने के बजाय चंद कंपनियों को फायदे पहुंचवाने के लिए ऐसे विनाशकारी परियोजनाओं द्वारा लोगों को बेघर करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे परियोजना पर हज़ारों करोड़ खर्च करने के बजाय सरकार शहर के सिग्नल, बसें, पार्किंग एवं साथ साथ में स्थानीय क्लिनिक एवं स्कूल पर खर्च करे, उससे जाम का हल भी होगा और असली कार्यक्रम विकास भी होगा।

इसके अलावा कभी कोर्ट के आदेश के बहाने और कभी ऐसे परियोजनाओं के बहाने बार बार शहर के मज़दूर वर्ग को बेघर करने की कोशिश की जा रही है जो जन विरोधी और गरीब विरोधी है। इसलिए उन्होंने मांग उठायी कि इस प्रस्तावित परियोजना को रद्द किया जाये और साथ साथ में सरकार कानून द्वारा सुनिश्चित करे कि किसी को बेघर नहीं किया जायेगा, मज़दूर बस्ती में रहने वाले लोगों को या तो हक़ दिया जाये या उनका पुनर्वास कराया जाये।
सभा में चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, राजो देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, रश्मि देवी के साथ सौरभ थापा, जयप्रकाश इत्यादि शामिल रहे बातों को रखे। सभा जन हस्तक्षेप बैनर तले आयोजित की गयी थी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245