सचिव ने संस्कृत ग्राम उर्ग का किया निरीक्षण

अविकल उत्तराखंड

पिथौरागढ़। उत्तराखंड शासन के सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग दीपक कुमार ने आज पिथौरागढ़ जिले का एक दिवसीय भ्रमण किया। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री घोषणाओं की कुल 642 घोषणाओं में से 222 पूर्ण हो चुकी हैं, 189 पर कार्य प्रगति पर है, 130 शासन स्तर पर लंबित हैं, 90 जनपद स्तर पर कार्यवाही में हैं तथा 11 घोषणाएं विलोपित हो चुकी हैं। सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके।

सचिव ने पर्यटन विभाग को पर्यटकों के लिए वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लखपति दीदी योजना के तहत समूहों को प्रोत्साहन देने और उद्योग विभाग को होटल व्यवसायियों को समय पर ब्याज सब्सिडी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संस्कृत ग्राम उर्ग का भ्रमण

समीक्षा बैठक से पूर्व सचिव ने आदर्श संस्कृत ग्राम उर्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को संस्कृत बोलने और लिखने के लिए प्रेरित किया तथा महिलाओं के लिए अलग प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए।

ग्रामवासियों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। सचिव ने आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी के माध्यम से समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इसके बाद उन्होंने श्री मां कामाख्या नर्मदेश्वर उत्तर मध्यमा संस्कृत विद्यालय सुवाकोट का निरीक्षण कर विद्यालय की शैक्षिक स्थिति की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *