देखें , आत्महत्या की धमकी का वीडियो
एसएसपी ने जांच के दिए आदेश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जितेंद्र नेगी आत्महत्या प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर विक्रम सिंह राणा का आत्महत्या की धमकी वाला वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।
वीडियो में राणा ने आरोप लगाया है कि उनके साथ करीब 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है, लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए न्याय न मिलने की बात कही है।
विक्रम राणा पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का भांजा बताया जा रहा है। वीडियो वॉयरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मामले में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में सीओ मसूरी द्वारा इस प्रकरण की जांच की गई थी, लेकिन उस समय कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए थे।
अब प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी को दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विक्रम राणा की शिकायत नहीं होने पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कगा कि जब पूर्व सीएम के भांजे की शिकायत ओर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो आम आदमी का क्या हाल होगा।
उन्होंने कहा कि 18 करोड़ के चेक से भुगतान के बाद पुलिस दूसरे पक्ष से पूछने के बजाय विक्रम राणा से ही उनके आय के स्रोत के बारे में पूछ पीड़ित को परेशान कर रही है।
पूर्व सीएम ने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि पुलिस अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रही है।
उधर, इस मसले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि 18 करोड़ के धोखाधड़ी के मामले में पुलिस के ठंडे रुख से कई सवाल पैदा हो रहे हैं। पुलिस-प्रशासन अवैध खनन व अन्य कार्यों में लिप्त है। हिमांशु चमोली की गिरफ्तारी के बाद मामले को कमजोर किया जा रहा है।

