उत्तराखण्ड से लेकर दिल्ली तक वीआईपी-सीबीआई की गूंज

देखें वीडियो- अंकिता के मुद्दे पर सीएम आवास कूच में झलका जनाक्रोश

अंकिता मर्डर- 11 जनवरी को उत्तराखण्ड बन्द

दून और जंतर मंतर में बजा आंदोलन का डंका

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून/नई दिल्ली। अंकिता भंडारी मर्डर केस की सीबीआई जांच और वीआईपी की गिरफ्तारी को लेकर उत्तराखण्ड से लेकर दिल्ली जनाक्रोश का गवाह बना। दून में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त धक्का मुक्की व नोक झोंक हुई।

सल्ट में करण माहरा ने विरोध प्रदर्शन किया। राज्य के कई हिस्सों में रविवार को धरना-प्रदर्शन हुए।
इसी दौरान आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए 11 जनवरी को उत्तराखण्ड बन्द का ऐलान किया गया।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अंकिता के न्याय की मांग को लेकर भारी जनदबाव बनता नजर आया।

देहरादून में नारों की गूंज के बीच प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास की ओर कूच किया। हजारों की संख्या में महिलाओं ने वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग को बुलंद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

रविवार की सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड में आंदोलनकारी झंडे व बैनर के साथ पहुंचने लगे। कांग्रेस, उक्रांद, वामपंथी दलों के अलावा महिला मंच, रीजनल पार्टी व कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने सीएम आवास की ओर कूच किया।

सैकड़ों प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियांव पोस्टर लेकर वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। और अंकिता हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं..बोल पहाड़ी हल्ला बोल..समेत कई अन्य नारे लगा रहे थे।


हाथी बड़कला में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। धक्का मुक्की के बीच कई प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ गए।


इसके अलावा कई प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। इस दौरान जबरदस्त नारेबाजी व जनगीतों ने आंदोलन में गर्मी भर दी। इस दौरान कई युवा व उत्साही प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। धक्का मुक्की में भगवा वस्त्रधारी प्रदर्शनकारी के घायल होने ली खबर से अफरा तफरी भी मची। पुलिसकर्मी घायल को अस्पताल ले गए।

प्रदर्शन की समाप्ति से पूर्व सीएम को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। साथ ही 11 जनवरी को प्रदेश बन्द का ऐलान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस एक हफ्ते में सरकार आरोपित वीआईपी को जांच के दायरे में लाए। वक्ताओं ने प्रदेश बन्द के लिए व्यापारियों से वार्ता करने की बात भी कही ।

इसके अलावा आने वाले दिनों में मशाल जुलूस व प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहेगा। रविवार के प्रदर्शन में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, कमला पंत, ज्योति अधिकारी,मोहित डिमरी, लुशुन टोडरिया, सतीश धौलाखंडी समेत विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *