स्वास्थ्य सचिव ने महानिदेशक को संघ के चुनाव कराने के दिये निर्देश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। स्वास्थ्य सचिव ने महानिदेशक को मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ उत्तराखंड की नई कार्यकरिणी केगठन के निर्देश दिए हैं। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सचिव से आज।मुलाकात कर चुनाव कराने की मांग की थी। मांगों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए संघ ने स्वास्थ्य सचिव का आभार जताया।
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर विभाग ने दिसंबर 2023 में डा० जे०एस० बिष्ट, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को संगठन का प्रशासक नियुक्त किया है । प्रशासक की नियुक्ति के छह महीने बाद भी चुनाव नहीं होने पर संघ ने स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार से वार्ता की।
देखें संघ का मांग पत्र
सेवा में,
महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड, देहरादून।
विषयः-
माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल के दिनांक 13.12.2023 के पारित आदेश के क्रम में आदेश कार्यान्वित न होने पर माननीय न्यायालय अवमानना के सम्बन्ध में।
महोदया,
उपरोक्त विषयक सादर निवेदन है कि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के दिनांक 13.12.2023 के पारित आदेशानुसार आपको उत्तराखण्ड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ के क्रियाकलापों हेतु प्रशासक नियुक्त करने के आदेश पारित किए गये है, जिसके अनुपालन में महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा डा० जे०एस० बिष्ट, सयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून को संगठन का प्रशासक नियुक्त किया है । किन्तु उनके द्वारा अभी तक संगठन के हित में नवीन कार्यकारिणी का गठन हेतु चुनाव सम्बन्धी त्वरित कार्यवाही नही की जा रही है। जिसमें कि 06 माह का समय बीत जाने के कारण अब संगठन को बाध्य होकर उक्त आदेश के पालन न होने के कारण न्यायालय अवमानना कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा। जिसमें कि सम्पूर्ण विधिक कार्यवाही की जिम्मेदारी आपकी / दोषी अधिकारी की होगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245