सभी 13 जिलों में आंदोलनकारी अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि 2 अक्टूबर 2024 को सभी 13 जनपदों में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति मुजफ्फरनगर कांड की स्मृति में “शहीद स्मृति दिवस”के रूप में मनाएगी।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस मौके पर राज्य भर के तमाम 13 जनपदों में समिति के कार्यकर्ता शहीदों की याद में जनसभाओं, गोष्ठी, गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने ,10 फ़ीसदी आरक्षण के लिए तत्काल आंदोलनकारियों के आश्रितों को प्रमाण पत्र दिए जाने उत्तराखंड में सख्त भू कानून लागू किए जाने मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए जाने और दिल्ली समेत उत्तराखंड और देश के अन्य भागों में उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय रहे चिन्हीकरण से वंचित आंदोलनकारियों के तत्काल चिन्हीकरण किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे।
उन्होंने उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के जनपद चमोली के संस्थापक अध्यक्ष भगवती प्रसाद भट्ट की मृत्यु पर शोक करते हुए उन्हें आंदोलन का जांबाज नेता बताया ।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्वर्गीय भगवती प्रसाद भट्ट की स्मृति में चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में उनकी एक आदमकद प्रतिमा लगाए जाने की मांग की। जिससे कि आने वाली पीढ़ियां उनके संघर्ष उनके नेतत्व क्षमता और राज्य आंदोलन के योगदान को सदैव याद रखें।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245