ऊधमसिंहनगर में स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

पति-पत्नी समेत दो महिलाएं गिरफ्तार

अविकल उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर। थाना नानकमत्ता पुलिस ने ₹1.5 लाख मूल्य की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पति-पत्नी सहित दो महिलाएं शामिल हैं।

ऐसे हुई गिरफ्तारी:
13 जून को पुलिस टीम ग्राम बिसोटा क्षेत्र में गश्त पर थी, जब तीन संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर पड़ी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से कुल 25 ग्राम स्मैक और ₹5000 नकद बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्त:

बंटी सिंह (उम्र 25) – 6.81 ग्राम स्मैक

अमनजीत कौर (पत्नी बंटी, उम्र 22) – 7.76 ग्राम स्मैक

रंजीत कौर (पत्नी बलविंदर, उम्र 24) – 8.80 ग्राम स्मैक

प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्तों ने आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय अन्य नशा तस्करों के नाम भी उजागर किए हैं। पुलिस जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी और आरोपियों की अवैध संपत्तियों की जांच कर जब्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है।

जागरूक पुलिस टीम:
इस कार्रवाई को सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार, कीर्ति भट्ट, कांस्टेबल प्रकाश चंद्र, धनराज, शुभम सैनी और महिला कांस्टेबल कमला ने अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है।

संदेश स्पष्ट है—नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा।
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह अभियान और सघन किया जाएगा, खासकर उन मामलों में जहां महिलाएं ढाल बनाकर तस्करी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *