ग्राफिक एरा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

पेपर प्रेजेंटेशन में डॉ. इप्सिता अव्वल

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने रसायन व भौतिकी विज्ञान में शोध कार्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस मौके पर आयोजित पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में धरणीधर यूनिवर्सिटी, उड़िसा की डा. इप्सिता मोंहती कोे प्रथम पुरस्कार दिया गया।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पदार्थों के रसायन व भौतिकी विज्ञान पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मलेशिया, सऊदी अरब, यूक्रेन, रूस व देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने भाग लिया।

तीन दिवसीय सम्मेलन में 110 शोध पत्र व 20 पोस्टर प्रस्तुत किए गए। सम्मेलन के आखिरी दिन आज, शोध पत्र प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के तुषार कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिक्षकों की श्रेणी में गवर्नमेंट कॉलेज, देवास के जुजै़र अली, शोधकर्ताओं के श्रेणी में भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा के आलोक उपाध्याय और एमएससी की श्रेणी में एनआईटी जालंधर के नितिन कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन डिपार्मेंट आफ फिजिक्स ने समृद्धि विज्ञान शोध समिति के सहयोग से किया। सम्मेलन में एचओडी फतेह सिंह गिल, निट्टे मीनाक्षी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, बंगलूरू के डा. संदीप कुमार, भारतीय सैन्य अकादमी के डॉ. के के. चैधरी, आयोजन सचिव डा. संजीव किमोठी, डा. दीपक व गवर्नमेंट होलकर साइंस कॉलेज, इन्दौर के डा. नेत्राम कौरव, शिक्षक शिक्षिकाएं, पीएचडी स्काॅलर व छात्र-छात्राएं आफलाइन व आनलाइन मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare