15 पेटी अंग्रेजी शराब व 128 पेटी देसी शराब (कुल 143 पेटी शराब) हुई बरामद
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। थाना डोईवाला पुलिस ने लोडर वाहन से 143 पेटी शराब ( 128 पेटी देसी शराब व 15 पेटी अग्रेजी शराब) बरामद की।
मौके पर शराब परिवहन करने संबंधी दस्तावेज मांगे गए परंतु वह दिखा नहीं पाए, जिस पर तीनों अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 26/2026 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- अनिकेत पुत्र विजय निवासी- 50 बी डांडीपुर मौहल्ला, कोतवाली नगर, देहरादून
2- मोनू कुमार पुत्र सत्य प्रकाश निवासी- ग्राम बसेडा, थाना नौगांसाबाद, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
3- सौरभ जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जयसवाल निवासी चन्द्रलोक कालोनी, बेहट रोड कोतवाली देहात जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी हर्रावाला, देहरादून
बरामदगी :-
1- माल्टा ट्रेटा पैक देशी शराब – 128 पेटी
2- मैकडावल अंग्रेजी शराब – 05 पेटी
3- इम्पीरियल ब्लू – 08 पेटी
4- रायल स्टेज – 02 पेटी
5- वाहन ऑटो सं0- यू0के0-07-टीडी-0190
(बरामद शराब की कीमत करीब 07 लाख रूपये)
पुलिस टीम:-
01- अ0उ0नि0 प्रेम सिंह बिष्ट
02- हे0का0 भूपेन्द्र सिंह
03- का0 सत्यवीर सिंह
04- का0 सुरेन्द्र सिंह

