बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य की आग प्रकरण में तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

देखें निलंबन आदेश- मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं) मुख्यालय अटैच

प्रभागीय वन अधिकारी (अल्मोड़ा) एवं वन संरक्षक (उत्तरी कुमाऊं)निलंबित

अविकल थपलियाल

देहरादून। बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य की आग में चार वनकर्मियों की मौत के बाद विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। सीएम धामी के निर्देश पर वनाग्नि नियंत्रण हेतु संचालित कार्यों में कोताही बरतने पर प्रभागीय वन अधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया (अल्मोड़ा) एवं वन संरक्षक (उत्तरी कुमाऊं) कोको रोसे को निलंबित और मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं) पी०के० पात्रो को मुख्यालय अटैच किया गया है।

सीएम धामी ने कहा कि बिनसर वन्य जीव अभयारण्य में वनाग्नि से वनकर्मियों के हताहत होने की घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस पूरे प्रकरण में लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार गंभीरता से कार्य कर रही है। विभाग के सभी अधिकारी और कार्मिक पूरी सजगता के साथ जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

निलंबन आदेश- एक

जनहित में  पी०के० पात्रो मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊँ को तत्काल प्रभाव से प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया जाता है।

2- शासन के अग्रिम आदेशों तक मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊँ का प्रभार अतिरिक्त रूप से निदेशक, कार्बेट टाईगर रिजर्व, रामनगर द्वारा निर्वहन किया जायेगा।


निलंबन आदेश – दो

दिनांक 13.06.2024 को सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा के अंतर्गत बिनसर वन्यजीव अभ्यारण में वनाग्नि नियंत्रण के दौरान 04 कार्मिकों के हताहत होने एवं 04 कार्मिकों के गम्भीर रूप से घायल होने सम्बन्धी प्रकरण में प्रथम दृष्ट्या लापरवाही के दृष्टिगत श्री कोको रोसे, वन संरक्षक, उत्तरी कुमाऊँ वृत्त, अल्मोड़ा को अखिल भारतीय सेवायें (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1969 के नियम-3 के उप नियम-1 के खण्ड-ए में प्रदत्त शक्तियों के अधीन तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

2- कोको रोसे निलम्बन की अवधि में प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। निलम्बन अवधि के दौरान  कोको रोसे को अखिल भारतीय सेवायें (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1969 के नियम-4 में उल्लिखित प्राविधानों / प्रतिबंधों / शर्तों के अधीन जीवन निर्वाह भत्ता अनुमन्य होगा।

3-शासन के अग्रिम आदेशों तक वन संरक्षक, उत्तरी कुमाऊँ वृत्त, अल्मोड़ा का प्रभार अतिरिक्त रूप से वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी द्वारा निर्वहन किया जायेगा।


निलंबन आदेश- तीन

दिनांक 13.06.2024 को सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा के अंतर्गत बिनसर वन्यजीव अभ्यारण में वनाग्नि नियंत्रण के दौरान 04 कार्मिकों के हताहत होने एवं 04 कार्मिकों के गम्भीर रूप से घायल होने सम्बन्धी प्रकरण में प्रथम दृष्ट्या लापरवाही के दृष्टिगत श्री ध्रुव सिंह मर्तोलिया, प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी, सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

2-  ध्रुव सिंह मर्तोलिया, निलम्बन की अवधि में प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। निलम्बन अवधि के दौरान ध्रुव सिंह मर्तोलिया को संगत प्राविधानों के अंतर्गत जीवन निर्वाह भत्ता अनुमन्य होगा।

3-  हेम चन्द्र गहतोड़ी, सहायक वन संरक्षक, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल को स्थानान्तरित कर सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा में तैनात करते हुए शासन के अग्रिम आदेशों तक प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी, सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा का प्रभार सौंपा जाता है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *