देहरादून के निकट सिंगली गांव में बाघ ने चार साल के बालक को मारा

मासूम की मौत से इलाके में गुस्सा व दहशत

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। स्थानीय अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के पास सिंगलु गांव में गुलदार ने चार साल के बालक अयांश को मार दिया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि 26/27 दिसंबर की रात बाघ 4 वर्षीय बालक अयांश को घर के बाहर से उठा ले गया। बीती रात से ही पुलिस जंगल व घर के आसपास रातभर से कांबिंग कर रही थी।

मंगलवार की सुबह पुलिस ने अयांश का शव बरामद कर लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *