अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली रीयूनियन के तीसरे दिन एल्यूमिनाई ने रोमांचक ट्रैकिंग का आनंद लिया। बड़ी संख्या में एल्यूमिनाई इस ट्रैक में शामिल हुए। सुबह सात बजे शहनशाही आश्रम से यह ट्रैकिंग शुरू की गयी। करीब एक घंटे में एल्यूमिनाई मसूरी पहुंच गए। मोज- मस्ती व उमंग से भरपूर तेरह किलोमीटर का ट्रैक यूं ही हस्ते- गाते पूरा हो गया। झड़ीपानी पहुंचने के बाद पुरानी यादों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया।
ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने पूर्व छात्र छात्राओं के साथ कई किस्से कहानियां भी साझा किये। इस ट्रैक में शामिल लोग पैदल चलकर ही वापस देहरादून पहुंचे। ट्रैक में दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह और डॉ. संजय जसोला और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी कैंपस के निदेशक डॉ मनीष बिष्ट ने एल्यूमिनाई का उत्साहवर्धन किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245