श्यामा देवी ने गढ़वाल विवि आंदोलन में गिरफ्तारी दी थी
अविकल उत्तराखंड
श्रीनगर । पूर्व मंत्री हरक सिंह ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी 102 वर्षीय श्यामा रावत की तेरहवीं पर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री हरक ने कहा कि श्रीमती श्यामा देवी जी ने 1994 से 2000 तक लगातार उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय रहीं। उन्होंने स्वामी मनमथन के नेतृत्व में 1973-74 में गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना यंक लिए जो आंदोलन हुआ,उसमें भी गिरफ्तारी दी।
आंदोलनकारी श्यामा रावत ने श्रीनगर बेस अस्पताल को स्थाई रखने के लिए व कई जनहित के ज्वलंत मुद्दों पर लंबे समय तक आंदोलन किया ! कांग्रेस नेता हरक सिंह ने मंगलवार को उनके श्रीनगर स्थित निवास पर जाकर परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिगंबर सिंह ,उत्तराखंड आंदोलनकारी श्रीमती गायत्री देवी थपलियाल ,राजी देवी,बिमला राणा, रवि सिंह, बालम सिंह राणा,सुरेंद्र चौहान, विरेंद्र सिंह नेगी और उनके परिजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245