हरिद्वार में दो दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी चित्र प्रदर्शनी आरम्भ

राष्ट्रवीरों की क़ुर्बानीगाथा अगली पीढ़ी तक जाये- आदेश चौहान

अविकल उत्तराखंड/हरिद्वार।‌ “आज हम केवल भारतीय स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव ही नहीं मना रहे हैं, बल्कि, वर्तमान समय में भारत का स्वर्णकाल ही चल रहा है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की चित्र प्रदर्शनी भी, भारत सरकार के उन्हीं कार्यक्रमों में हमारा एक अहम योगदान है, जिसमें सरकार ने उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादों को पुनर्जीवित करने का तथा उनकी कुर्बानियों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का एक लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके परिणाम स्वरूप सारा देश एक सूत्र में बंधा हुआ था दिखाई देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम भी इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। इन प्रयासों की सफलता एक दिन भारत को विश्व में सर्वोच्च पद पर स्थापित करेगी।”

उक्त विचार आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिवालिक नगर स्थित आनन्द कला वीथिका में ‘आनन्द आर्ट मिशन तथा इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ़ इंडिया हरिद्वार चैप्टर द्वारा विद्या विहार एकेडमी तथा चेतना पथ के सहयोग से आयोजित 75 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। इस कला प्रदर्शनी में लगभग 50 से भी अधिक सभी आयु वर्गों के पेशेवर तथा शौकिया कलाकारों और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई 75 ज्ञात एवं अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। यह दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कल (रविवार) को भी हरिद्वार तथा आसपास के कला प्रेमियों के दर्शनार्थ 10.00 से 1:00 बजे तक तथा अपराह्न 3:00 बजे से 7:00 बजे तक खुली रहेगी। सायंकाल के समय भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरिद्वार के लोकसभा सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे।

वर्तमान में हरिद्वार के एकमात्र उपलब्ध स्वतन्त्रता सेनानी डा. भारत भूषण विद्यालंकार ने लोगों से बड़ी संख्या में प्रत्येक माह के पहले रविवार को प्रातः 10:00 बजे स्वतंत्रता संग्राम स्मारकों पर होने वाले ’10 मिनट पूर्वजों के नाम’ कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। इस अवसर पर बोलते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्री जितेंद्र रघुवंशी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के कल्याण हेतु किया जा रहे हैं विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त चित्रकार अशोक गुप्ता कुमार गुप्ता विजेंद्र पालीवाल इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह तथा पुष्पमाल भेंट करके किया। विश्व कीर्तिमान बनाने वाली पुस्तक ‘आजादी के परवाने’ द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने पर पुस्तक के रचयिता तथा कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार पाठक का विशेषरूप से सम्मान किया गया। इसी अवसर पर डीपीएस, रानीपुर की पूर्व छात्रा कविशा वर्मा की पुस्तक ‘अनम कारा’ का लोकार्पण भी किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्‍भ इस कार्यक्रम में साधुवाद सूफ़ी बैंड के संस्थापक यथा संगीतज्ञ अपूर्व पालीवाल तथा कवियत्री एवं प्रेरकवक्ता श्रीमती कंचन प्रभा गौतम ने मनमोहक देशभक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती कंचन प्रभा गौतम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उद्योगपति जगदीश लाल पाहवा, नीता नय्यर ‘निष्ठा’, रेखा सिंहल, इ. मधुसूदन आर्य, शिवालिक नगर पार्षद अशोक मेहता, पुष्पा वर्मा, गोविन्द बल्लभ भट्ट, विजयेन्द्र पालीवाल, रवि तिवारी, सुभाष चन्द्रा, संजय जायसवाल, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त चित्रकार भावना सिंह, श्रीमती किरण गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *