एसडीआरएफ ने 3 को सुरक्षित बचाया
अविकल उत्तराखंड
गौचर। प्रदेश में बरसात का कहर जारी है। क्षेत्र के पनाई गांव के समीप लोडिया गदेरे में दो स्कूली बच्चों गौरव गुसाई (निवासी डूंगरी गांव, नारायणबगड़) एवं दिव्यांशु बिष्ट (निवासी श्रीकोट, गौचर) के डूबने से दुखद निधन हो गया मिली जानकारी के मुताबिकजनपद चमोली के गौचर क्षेत्रान्तर्गत पनाई गांव में सोमवार को बरसाती गदेरे में पांच बच्चे बह गए थे।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक टीम तुरंत रवाना हुई।

मौके पर पता चला कि कुल पांच बच्चे गदेरे में बह गए थे। एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दो अन्य बच्चे तेज बहाव में काफी दूर तक बह गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बेहोशी की हालत में निकाला गया।
दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद लगभग तीन किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक पहुंचाकर अस्पताल भेजा गया। लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।

