अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। जिला पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड एकेश्वर के जनता इंटर कालेज सुरखेत के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी को माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में व विकासखंड दुगड्डा के जनता जूनियर हाई स्कूल लालढांग के डॉ यतेंद्र प्रसाद गौड़ को प्रारंभिक विद्यालयों की श्रेणी में राज्यपाल द्वारा शैलेश मटियानी पुरस्कार हेतु चयन किया गया है।
पुष्कर सिँह नेगी विकासखंड एकेश्वर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है उनके द्वारा विद्यालय में गणित को रोचक बनाकर विद्यार्थियों में प्रस्तुत करना, विद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाने के निरंतर प्रयास करना, अपने निजी प्रयास व यूसर्क के माध्यम से विद्यालय में गणित प्रयोगशाला का निर्माण कराने से छात्र लाभान्वित हो रहें है, बागवानी व पर्यावरण संरक्षण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने हेतु उन्हें जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
डॉ यतेंद्र प्रसाद गौड़ विकासखंड दुगड्डा के जनता जूनियर हाई स्कूल लालढांग में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है विद्यालय में शैक्षणिक अभिवृद्धि के साथ-साथ डॉ गौड़ द्वारा गढ़वाली लोक भाषा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहें है उनके द्वारा तीन लोक भाषा पुस्तकें” मयलि भौण” बालगीत संग्रह “झुम्पा” व बुई कि लाड़ी खंड कार्य प्रकाशित हो चुका है जिले में प्राथमिक स्तर की लोक भाषा पुस्तक के लेखन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, प्रदेश अशासकीय विद्यालयों के सबसे बड़े संगठन उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के पौड़ी जिले के जिलाध्यक्ष डॉ महावीर सिंह बिष्ट व प्रांतीय प्रवक्ता कैलाश थपलियाल ने इस बार अशासकीय विद्यालयों से दो शिक्षकों का चयन शैलेश मटियानी पुरस्कार हेतु होने पर ख़ुशी व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है और कहा कि अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सीमित संसाधन होने के बाद भी यह उपलब्धि हासिल करना उनके लिए गौरवान्वित करने वाला पल है।

