एसएसपी ने तीन करोड़ की ठगी का भंडाफोड़ किया
अविकल उत्तराखंड
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक संगठित साइबर ठगी गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी खातों और ऑनलाइन ट्रांजैक्शनों के ज़रिए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था। अब तक इस मामले में छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं।
29 मई को रुद्रपुर निवासी हरबंस लाल के खाते से ₹49,999.99 की ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। साइबर सेल और सर्विलांस टीम की जांच में पता चला कि यह राशि IDBI
बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी। जांच के आधार पर पुलिस ने काशीपुर निवासी मनोज सैनी और अजय सैनी को 30 मई को गिरफ्तार किया। मनोज ने कबूला कि उसने अपना बैंक खाता और दस्तावेज गिरोह को कमीशन पर दिए थे।
पुलिस को सूचना मिलने पर 5 जून को मुरादाबाद निवासी सत्यपाल सिंह और पोरस कुमार को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों रितिक सोलंकी (आगरा) और विशुराज मौर्या (बिजनौर) को भी दबोचा गया। इनके कब्जे से मोबाइल, ATM कार्ड, चेक बुक, पासबुक, QR स्कैनर, वाहन व अन्य दस्तावेज बरामद हुए।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को ₹5000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

