यूकेएसएससी ने वाहन चालक लिखित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया

वाहन चालन परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित होगी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। यूकेएसएससी ने वाहन चालक लिखित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन चालन परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित होगी। यह परीक्षा 75 अंकों की होगी।

देखें विभागीय सूचना

आयोग की विज्ञापन संख्या- 37/उ०अ० से०च०आ०/2021 दिनांक 24.08.2021 के द्वारा विभिन्न विभागों के वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/डिस्पैच राइडर (पदकोड-715, 399, 154/37/2021) के रिक्त पद विज्ञापित किये गये है। इन पदों के लिए दिनांक 12 जून, 2022 को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे लिखित प्रतियोगी परीक्षा संचालित की गई।

उक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नोत्तरों पर अभ्यर्थियों से प्राप्त प्रत्यावेदनों / आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों द्वारा निस्तारण करने के उपरांत अंतिम उत्तर-कुंजी एवं वाहन चालन परीक्षा हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।

उक्त औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में आयोग द्वारा प्रतिवारित किये गये अभ्यर्थियों को हटाया गया है।

सूचित किया जाना है कि औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की वाहन चालन परीक्षा (ड्राइविंग टेस्ट) 75 अंकों की होगी तथा आयोग द्वारा वाहन चालन परीक्षा के लिए दिनांक 18 दिसंबर, 2023 तिथि निर्धारित की गई है।

आयोग द्वारा वाहन चालन परीक्षा हेतु परीक्षण स्थल व समय आदि की जानकारी पृथक से शीघ्र आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *