उमेश समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, लाठीचार्ज

देखें वीडियो

कार्रवाई नहीं हुई तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे जोर-गुर्जर समाज

दून से निकल रहे विधायक उमेश को पुलिस ने रोका

अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार/लक्सर। गुर्जर समाज की महापंचायत का जवाब देने सड़कों पर उतरे उमेश समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। जवाब में पुलिस ने लाठी फटकार कर समर्थकों को तितर बितर कर दिया। कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। लक्सर पथराव के मसले पर कुछ लोग गिरफ्तार किए गए।

दूसरी ओर, लंढोरा के रंगमहल में गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेताओं की बैठक जारी है। वॉयरल वीडियो में गुर्जर समाज के नेताओं ने विधायक उमेश कुमार को कड़ी चेतावनी भी दी। साथ ही कोई कार्रवाई नहीं होने पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात भी कही। बैठक में हरिद्वार पुलिस की कार्यप्रणाली की कड़ी आलोचना की गई।

इधर, शुक्रवार को रुड़की इलाके में बुलाई गई सर्वदलीय सभा में हिस्सा लेने जा रहे विधायक उमेश को डोईवाला पुलिस ने नाटकीय घटनाक्रम के तहत गिरफ्तार किया।

विधायक के शुक्रवार की सुबह दून से रुड़की जाते हुए पुलिस ने लच्छीवाला टोल बार के पास रोका। इस प्रकरण की भी सोशल मीडिया में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

यूजर्स का कहना है कि विधायक को देहरादून से जाने के बजाय रूड़की व लक्सर रहकर ही समर्थकों के साथ सर्वदलीय बैठक में जाना था। दून से लक्सर जाने का कार्यक्रम पुलिस को कैसे पता चल गया। यह भी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया । कुछ यूजर्स ने इसे प्री फिक्स कार्यक्रम करार दिया। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना था कि बात बात पर हेलीकॉप्टर की बात करने वाले विधायक उमेश कुमार ने दून से लक्सर जाने के लिए सड़क मार्ग क्यों चुना। उन्हें हेलीकॉप्टर से समर्थकों का हौसला बुलन्द करने के लिए जाना चाहिये था।

बहरहाल, चैंपियन-उमेश विवाद के फिलहाल थमने के आसार कम ही हैं। उमेश समर्थकों के पथराव के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। इस विवाद में चैंपियन 28 जनवरी से जेल में बन्द है। गुर्जर समाज व्यापक रणनीति बनाने में जुटा है।

गुर्जर समाज ने रंगमहल पर आकर उमेश के कदम को समाज का भारी अपमान बताया। और कहा कि रंगमहल गुर्जर समाज की शान है।गुर्जर समाज के बड़े नेताओं ने मामले के हल होने तक रंगमहल में ही डटे रहने का फैसला किया है।

इस प्रकरण पर हरिद्वार पुलिस- प्रशासन के एक्शन को लेकर भी गुर्जर समाज तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *