सहस्त्रधारा रोड पर बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी

देखें वीडियो, देर रात बेकाबू कार पलटने से मची अफरातफरी, कार सवार बाल बाल बचे

देखें,पीसीएस अधिकारियों की सूची

अविकल थपलियाल

देहरादून। बीते नवंबर को ओएनजीसी चौक पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद भी दून की सड़कों पर बेलगाम वाहनों का कहर थम नहीं रहा है।

शुक्रवार की देर रात सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क व कृषाली चौक के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। यह घटना रात 11.30 बजे के आस पास की बताई जा रही है। कार में सवार लोगों की चोट नहीं लगी।

देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/92G49ncHVaU?si=iU59ydzpnXK-Rk9g

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि होंडा सिटी कार का टायर फटने की वजह से दुर्घटना हुई। कार के शीशे चकनाचूर हो गए। कार का बम्पर भी टूट गया। आस पास लोग व पुलिसकर्मी भी मौके पर  पहुंच गए।

कार सवार व स्थानीय लोगों की मदद से पलटी क्षतिग्रस्त कार को सीधा किया गया। और मौके से कार को हटा लिया गया। कार सवार प्रभावशाली वर्ग से बताए जा रहे हैं। मामले की पुलिस में कोई सूचना दर्ज नहीं है।

गौरतलब है कि सहस्रधारा रोड के चौड़ीकरण के बाद बेकाबू वाहन और डम्पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे है। स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से दुर्घटना का अंदेशा लगातार बना हुआ है।

देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/fPugkUyMjBU?si=K2W0u7RF8NesJl62

सहस्त्रधारा क्रासिंग ,आईटी पार्क से कृषाली चौक के बीच तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटना के अलावा आवारा जानवर भी चोटिल हो रहे हैं।

कई स्थानों पर सहस्त्रधारा रोड के दोनों तरफ सड़क खुदी हुई है। और दिन रात धूल का गुबार उठने से लोगों को एलर्जी की समस्या भी हो रही है।

दुर्घटना में एक की मौत

शनिवार की को शाम को 6:00 बजे कृषाली चौक से आगे सहत्रधारा हाइट फ्लैट के पास स्पीड ब्रेकर के पास स्कूटी चालक प्रदीप पुत्र स्वर्गीय खेम सिंह उम्र करीब 58 वर्ष जो की स्कूटी चलाते हुए डिसबैलेंस होने के कारण बस की साइड से टकरा गया। चोट लगने के कारण उक्त व्यक्ति को इलाज हेतु कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया तथा जिसकी दौरान मृत्यु हो गई है।

मृतक के पोस्टमार्टम एवं पंचनामा की कार्यवाही की गई, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है l

देखें pcs तबादला सूची

पीसीएस अधिकारियों के तबादले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *