प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप
देखें, उत्तराखंड के तुषार डोभाल व गरिमा उप्रेती के अलावा किस किस ने लहराया परचम
देहरादून। संघ लोक सेवा आयोग के मंगलवार को जारी रिजल्ट में प्रयागराज के शक्ति दुबे ने टॉप किया। हर्षिता गोयल ने दूसरा स्थान हासिल किया।
देखें रिजल्ट
Loading...

संघ लोक सेवा आयोग की सूची में उत्तराखंड के तुषार डोभाल, अंजू भट्ट,अनुज पंत, गरिमा उप्रेती,गौरव छिमवाल व अक्षत कुटियाल, सलोनी गौतम, अंकिता कांति, शिल्पा चौहान, अनुप्रिया,अर्पित कुमार ने सफलता हासिल की।
रिजल्ट में आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व केंद्रीय सेवा ग्रुप A और ग्रुप B में कुल 1009 अभ्यर्थियों ने मेरिट सूची में स्थान पाया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245