डायट प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन के बाद शिक्षा निदेशालय में हंगामा

वीडियो बना रहे पत्रकार व निदेशक के बीच छीना झपटी

निदेशक ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेज घटना का विवरण दिया

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। डायट प्रशिक्षुओं के विरोध-प्रदर्शन के बाद गुरुवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में माहौल अचानक गर्मा गया।
इसी बीच, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल और पत्रकारों के बीच तीखी झड़प हो गई। मोबाइल छीने जाने की घटना के बाद हंगामे की स्थिति भी बनी रही।

प्रदर्शन के दौरान महिला पत्रकार के वीडियो बनाने पर निदेशक नाराज हो गए । बताया जा रहा है कि उन्होंने मोबाइल छीनने की कोशिश की। जिससे अफरा-तफरी मच गई। और कुछ देर तक जोर आजमाइश भी हुई।

घटना के बाद निदेशक और डायट प्रशिक्षुओं के बीच वार्ता हुई। निदेशक ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि करीब 250-300 डायट प्रशिक्षु और उनके अभिभावक बिना अनुमति निदेशालय परिसर में पहुंच गए और प्राथमिक शिक्षक भर्ती रोकने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षुओं ने अभद्रता की और कपड़े तक खींचे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया को रोकने का कोई निर्देश उच्चाधिकारियों से प्राप्त नहीं हुआ है और प्रशिक्षुओं द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने से शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। निदेशक ने संबंधित प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई के निर्देश मांगे हैं

देखें पत्र

प्रेषक,

निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड।

सेवा में,

महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड।

पत्रांक /7759-69 शिविर/2025-26 दिनांक 06 नवंबर, 2025

विषयः-उत्तराखण्ड डायट प्रशिक्षु (चतुर्थ सेमेस्टर) द्वारा वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक मर्ती को रोके जाने हेतु अनवश्यक दबाब बनाये एवं कार्यालय में अभ्रदता करने के संबंध में।

महोदय, उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि आज दिनांक 6 नवंबर 2025 समय 11:30 प्रातः निदेशालय में लगभग 250-300 डायट प्रशिक्षु एवं उनके अभिभावकों बिना किसी संज्ञान के निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय परिसर में उपस्थित हुए एवं निदेशक कक्ष के बाहर बरामदे में बैठकर अनावश्यक माहौल खराब करने लगे जिसपर निदेशक द्वारा उन्हें धरना स्थल पर धरना दिये जाने एवं उनके बीच के 05 लोगों को जो कि इस विषय पर जानकारी रखते हो को वार्ता हेतु रूकने के लिये कहा गया।

मेरे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में विभागीय कोर्ट केस पर आनलाइन सुनवाई होने के कारण अपने निकट कक्ष विधि प्रकोष्ट में कार्यावाही की जा रही थी। इसी मध्य पुनः 250-300 लोग कार्यालय के बाहर इकत्रित होकर हंगामा करने लगे एवं जोर-शोर से हल्ला करते हुए मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे जिसपर मेरे द्वारा उनको वीडियो न बनाने एवं कार्यालय कक्ष से बाहर जाने हेतु कहा गया किन्तु उनके द्वारा मेरे साथ अभ्रदता की गयी एवं मेरे कपडों को खींचा गया।

अवगत कराना है कि उक्त को कार्यालय कक्ष में बैठाकर उनसे वार्ता की जिसमें उनके द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती को रोके जाने की बात की गयी। जिसमें मेरे द्वारा स्पष्ट किया गया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश प्राप्त नही रोकी जायेगी। डायट प्रशिक्षु एवं उनके अभिभावकों के द्वारा कार्यालय परिसर में लगातार अभद्र व्यवहार किया जा रहा है एवं उत्तराखण्ड डायट प्रशिक्षुओं द्वारा वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती को रोके जाने का दबाव बनाया जा रहा है एवं प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित हो रहे हैं जिससे कि शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

अतः उक्त के क्रम में निवेदन हैं कि संबंधित डायट प्रशिक्षु (चतुर्थ सेमेस्टर) पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करने का कष्ट करे।

भवदीय

(अजय कुमार नौ निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *