भीमताल एसडीएम ने कार्यकारी समिति की कार्रवाई पर लगाई रोक
अविकल उत्तराखंड
भीमताल (नैनीताल)। नैनीताल जिले के भीमताल स्थित रक्षा रिट्रीट हाउसिंग सोसाइटी में अवैध व्यवसायीकरण और अतिक्रमण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। निवासियों का आरोप है कि कई संपत्तियां बिना अनुमति और पंजीकरण के एयरबीएनबी जैसी किराये की यूनिट के रूप में चलाई जा रही हैं, जिससे सोसाइटी की मूल भावना और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।
निवासियों के मुताबिक, उत्तराखंड होमस्टे नीति के तहत मेज़बानों को उसी परिसर में रहना, पुलिस सत्यापन, अग्नि सुरक्षा और स्वच्छता प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य है, लेकिन इन शर्तों का पालन नहीं किया गया। पर्यटन विभाग भी कुछ मालिकों को नोटिस जारी कर चुका है।
चुनाव और अतिक्रमण पर विवाद
विवाद का बड़ा कारण अप्रैल 2023 में हुआ कार्यकारी समिति का चुनाव भी है। निवासियों का कहना है कि चुनाव में जरूरी दो-तिहाई कोरम पूरा नहीं हुआ, फिर भी समिति गठित कर दी गई। इस मामले में उप-जिलाधिकारी ने चुनाव अधिकारी द्वारा किसी भी कार्यकारी कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
निवासियों ने समिति पर हरित क्षेत्रों पर अतिक्रमण कर उन्हें पार्किंग में बदलने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि इससे हर्बल गार्डन और वनस्पति को नुकसान पहुंचा है, रास्ते अवरुद्ध हुए हैं और पारिस्थितिकी तंत्र बिगड़ रहा है।
निवासियों की मांग
निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मौजूदा समिति को भंग कर तटस्थ प्रशासक नियुक्त किया जाए, वित्तीय ऑडिट कराया जाए और सभी अवैध किराये की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि रक्षा रिट्रीट कभी किराये की सोसाइटी के लिए नहीं बनाई गई थी और मौजूदा व्यवसायीकरण सोसाइटी की आत्मा के खिलाफ है।

