प्रीतम -शैलजा ने  किसान आंदोलन पर केंद्र को घेरा

बोले प्रीतम, उत्त्तराखण्ड के किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा

अविकल उत्त्तराखण्ड

नई दिल्ली
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री शैलजा कुमारी ने देशव्यापी किसानों के आंदोलन पर केंद्र सरकार को घेरा। दोनों कांग्रेस नेता बुधवार को दिल्ली के पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड में मीडिया से मुखातिब थे।

Congress NIC

नई दिल्ली में प्रीतम सिंह ने कहा कि  पिछले चार सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों से किये गये अपने किसी दावे और वादे पर खरी नही उतरी है। 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश के किसानों से ऋणमाफी का वादा किया गया था जिसे अभी तक पूरा नही किया गया। नतीजतन, प्रदेश के इतिहास में पहली बार 17 किसानों ने आत्महत्या कर ली । यही नहीं,परिजनों को मुआवजा देने से भी इंकार कर दिया।

किसानों की आय दोगुनी का वादा भी जुमला ही साबित हुआ है। प्रीतम सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि के नाम पर पहले ही किसानों के साथ मजाक किया गया। सम्मान निधि के नाम पर किसानों को हर वर्ष 6000 रूपया देने की बात कही गई जो प्रतिदिन के हिसाब से 16 रुपए होता है उसमें भी उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के लक्सर में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है।

मात्र दो गावों की जांच में 185 लाभार्थी फर्जी पाये गये और करीब 15 लाख का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिलाधिकारी की जाॅच रिपोर्ट में कई किसान मृत तो कई लापता पाये गये हैं।

प्रीतम सिंह ने कहा कि परिजनों से दूर देश का अन्नदाता दिल्ली बार्डर पर बड़ी संख्या में आन्दोलनरत है लेकिन केन्द्र सरकार का दिल है कि पसीजने का नाम नही ले रहा।

प्रीतम सिह ने कहा कि सरकारी मशीनरी उत्तराखण्ड के किसानों को किसान आन्दोलन में भाग लेने से रोक रही है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य गरिमा महरा दसौनी ने बताया कि नई दिल्ली की
प्रेसवार्ता को उत्तराखण्ड कांग्रेस के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लाइव देखा गया। कार्यक्रम में संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, आर्येन्द्र शर्मा एवं विशेष आमंत्रित संदस्य शिल्पी अरोड़ा भी शामिल रहीं।       
    
                                

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *