एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप नेगी के नेतृत्व में दारोगा योगेंद्र बाजवा भेष बदलकर जंगल में काटी कई रातें। अपराधियों की लोकेशन का सुराग लिया
असलहे की अवैध फैक्ट्री से हथियार बरामद
अविकल उत्त्तराखण्ड
खटीमा। एसटीएफ ने दस हज़ार के ईनामी गैंगेस्टर दीपा बलजीत कुलदीप को खटीमा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया। मौके पर असलहों की अवैध फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया गया। एसटीएफ व पुलिस की टीम जंगल में 7-8 किमी अंदर बनी असलहा फैक्ट्री से हथियार तलाशी में जुटी है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप नेगी की टीम को दो माह से ईनामी गैंगेस्टर की गिरफ्तारी के लिए जाल बुन रही थी।
दस हजार के ईनामी गुरदीप को पकड़ने के लिए खटीमा के जंगलों में सब इंस्पेक्टर यादवेंद्र बाजवा ने भेष बदलकर कई रातें काटी। बाजवा राय सिख के भेष में अपराधियों की लोकेशन पता करने के लिए जंगल में डेरा डाले हुए थे। पुलिस के जंगल में लगाये कैमरा में भी दीपा ट्रैप हुआ। पहचान होने के बाद एसटीएफ ने जंगल में घेराबंदी कर अभियुक्त को दबोच लिया।
गुरदीप पर हत्या, डकैती,फिरौती ,अपहरण व अन्य जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं। ,
गैंगेस्टर गुरदीप का गैंग नानकमत्ता,खटीमा,,नेपाल के जंगलों में अवैध हथियार बनाना, तस्करी व कॉन्ट्रैक्ट किलिंग कर दहशत मचाते थे।
गुरदीप की गिरफ्तारी के बाद गैंग के अन्य सदस्यों की जंगलो में तलाश चल रही है। हथियार बनाने की देसी फैक्ट्री में दर्ज़नो अवैध हथियार व असलहों को की बरामदगी करने के लिए पुलिस टीम जंगल में घुसी हुई है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245