अपडेट- बद्रीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल गिरने से दो मजदूरों की मौत, कई दबे

अविकल उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच बुधवार की सुबह नकरोटा में एक निर्माणाधीन पुल का मलबा और सेटरिंग गिर गया। दो मजदूरों की मौत की खबर है। मौके पर काम कर रहे सात-आठ मजदूर मलबे और सेटरिंग के नीचे दब गए। पांच मजदूरों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एसडीआरएफ की टीम मलबे में दबे अन्य मजूदरों को निकालने का प्रयास कर रही है। कटर से सरिया काट कर मजदूरों को निकाला गया।

इन दिनों आल वेदर रोड के तहत कई मोटर पुल बन रहे थे। पूर्व में ऋषिकेश-कौडियाला के बीच भी निर्माणाधीन पुल के गिरने से कुछ मजदूरों की मौत हो गयी थी।

नैनीताल में सड़क का पुश्ता गिरा

नैनीताल। जीजीआईसी नैनीताल के शिक्षिका आवास के पास बनी सड़क का पुश्ता भरभरा कर गिर गया। पुश्ते का मालवा आवास पर आने से पुराने जर्जर सरकारी आवासों को भी खतरा पैदा हो गया है। इसकी कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुश्ता गिरने की खबर के बाद पटवारी ने नुकसान का आंकलन किया।

Pls clik

ब्रेकिंग- प्रधानाचार्य ट्रांसफर की लिस्ट देखें

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *