सड़क दुर्घटना में कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारी की मृत्यु

दून में हुई सड़क दुर्घटना में दो की मौत

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। हरिद्वार बायपास पर हुई सड़क दुर्घटना में कांग्रेस आई टी सेल के प्रदेश महासचिव सुनील चमोली (38 ) की मृत्यु हो गई। जबकि मोहकमपुर फ्लाई ओवर में हुई सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई। यह दोनों सड़क दुर्घटनाएं 14 सितम्बर की रात हुई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार बायपास रोड हेल्थ केयर हॉस्पिटल के सामने उत्तर प्रदेश रोडवेज बस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी । बस का चालक मौके से फ़रार हो गया । घायल सुनील चमोली को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया । जहाँ घायल सुनील पुत्र रामेश्वर प्रसाद उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बामोथ थाना पोखरी जिला चमोली गढ़वाल की दौराने उपचार मृत्यु हो गई ।

दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे पुलिस लिया गया । मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा (अपराध संख्या 342/2022 धारा 279/304A/427 IPC) बनाम वाहन चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया है ।

सुनील चमोली की मृत्यु पर कांग्रेस नेताओं ने घर दुख जताया। सुनील चमोली वृद्ध मां, पत्नी व एक लड़की को छोड़ गए।

18 वर्षीय स्कूटी सवार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

एक अन्य घटना में 14 सितम्बर को मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास एक स्कूटी सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया । घायल को तत्काल 108 की मदद से कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया । जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई l मृतक सौरभ पांडे पुत्र अनिल पांडे निवासी खदरी श्यामपुर ऋषिकेश थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 18 वर्ष का पंचायतनामा की कार्यवाही करने के उपरांत पोस्टमार्टम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *