दो लापता, रेस्क्यू जारी
अविकल उत्तराखंड
ऋषिकेश। शिवपुरी क्षेत्र में तीन पर्यटक गंगा की तेज धाराओं में बह गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक पर्यटक का शव बरामद कर लिया है। जबकि, दो अभी भी लापता हैं। लापता दोनों पर्यटक सगे भाई हैं।
शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि आज 9 सदस्यों का दल दिल्ली से शिवपुरी क्षेत्र में घूमने आया था। इस बीच, दल के तीन सदस्य शुभम और कार्तिक,( दोनों पुत्र मोहन लाल निवासी रोहणी दिल्ली ) और दिव्यांशु पुत्र अजय सिंह निवासी नजफगढ़ दिल्ली गंगा में उतर गए। गंगा की तेज धाराओ की चपेट में आने से तीनों गंगा में ओझल हो गए। पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीमने शुभम का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दोनों सगे भाइयों का अभी कुछ पता नहीं चला।
Pls clik
फैसला- पुलिस सब इंस्पेक्टर के तबादले, देखें सूची

