जांच के आदेश, हेली सेवा पर फिलहाल रोक लगी
देखें, आर्यन कम्पनी के हेलीकॉप्टर से गये तीर्थयात्रियों की सूची
अविकल उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग। तीर्थयात्रियों को केदारनाथ से ला रहा प्राइवेट हेली कम्पनी आर्यन का हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया है. लगभग 12 बजे हुए इस हादसे में दो पायलट और पांच तीर्थ यात्रियों की मौत की खबर है। इनमें तीन महिला तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं। तीर्थयात्री गुजरात व तमिलनाडु से केदार दर्शन को आये थे।
हेलीकाप्टर ने मंगलवार को केदारनाथ से नारायनकोटि, गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए उड़ान भरी थी।
तीर्थयात्रियों की सूची
बारिश और कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हादसे की पुष्टि की. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सीएम धामी ने भी इस हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है।
केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 18, 2022
Pls clik- केदारनाथ हेली हादसा
केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना-पायलट मुम्बई व तीर्थयात्री गुजरात – तमिलनाडु से
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245